पीलीभीत, दिसम्बर 28 -- बिलसंडा में हाईवे पर शुक्रवार देरशाम बड़ा हादसा टल गया। भूसी के ओवरलोड ट्रक ने बिजली का पोल लाइन तोड़ दी। टूटा पोल लाइन भूसी के ट्रक से ही चिपक गई। जिससे अफरातफरी मच गई। घटना के वक्त सप्लाई चालू थी। ऐसे में बड़े हादसा टल गया। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। जिसमें लोग बिजली अफसरों से सुधार की मांग कर रहे हैं। व्यापार मंडल के सदस्य अंकित जायसवाल ने बताया कि आये दिन ये पोल टूट जाता लेकिन बिजली विभाग इसको लेकर गम्भीर नहीं है। पोल रोड से सटा होने के कारण जब भी बड़े वाहन ओवरटेक या साइड लेते हैं हादसा हो जाता है। शुक्रवार को भी पोल टूटते ही रोड पर अफरातफरी मच गई। इससे रात भर कुछ इलाकों की बिजली भी बाधित रही। बाद में बिजली कर्मी भी मौके पर पहुंच गए। एसडीओ जेई ने बताया लाइन सही कराई जा रही है। साथ ही इसपर भी काम किया जाएगा कि प...