शाहजहांपुर, जून 13 -- हाईवे पर शुक्रवार सुबह तड़के चार बजे हुए सड़क हादसे में आंवला जा रहे एक परिवार की खुशियां मातम में बदल गईं। ओवरटेक कर रहे ट्रक से बचने के प्रयास में एक अर्टिगा कार हाईवे पर बिजलीघर के पास एक अन्य ट्रक से टकरा गई। कार चकनाचूर हो गई। हादसे में मऊ की रहने वाली संगीता देवी (45) की मौत हो गई, जबकि चालक समेत चार लोग घायल हो गए। मृतका का बेटा रोते हुए बोला, मां की बीमारी ठीक हो गई थी, अब वह खुद ही चली गईं...। जनपद मऊ के मधुबन थाना क्षेत्र अंतर्गत कटघर गांव निवासी राधेश्याम (50) अपनी पत्नी संगीता देवी, पुत्र रोहित (22) और पड़ोसी शिवम (22), शिवम की मां गायत्री देवी (50) और बहन सपना (20) के साथ गुरुवार शाम को मनौना धाम के लिए किराए की कार से रवाना हुए थे। कार दुबारी थाना क्षेत्र के चालक अंकित चला रहा था। शुक्रवार सुबह तड़के मीर...