पीलीभीत, दिसम्बर 25 -- बिलसंडा। अवैध खनन में दो ट्रैक्टर ट्राली को बीती रात नायब तहसीलदार ने पकड़ लिया। खनन को लेकर कोई पपत्र न दिखा पाने पर दोनों ट्रालियों को पुलिस चौकी में खड़ा कराया गया है। पुलिस कार्रवाई की बात कह रही है। डीएम ने पिछले दिनों अवैध खनन को लेकर अधीनस्थ अफसरों को चेतावनी दी थी। अफसर डीएम के संदेश को लेकर अलर्ट थे। बीती रात बिलसंडा में गौहनिया गांव के पास बीती रात नायब तहसीलदार ने दो ट्रैक्टर ट्राली को मिट्टी खनन में पकड़ लिया। दोनों ट्राली हाईवे पर खनन के मानकों का दुरुपयोग कर दौड़ रहीं थीं। मिट्टी को ढका भी नही गया। साथ ही अंधेरे में खनन किया जा रहा था। नायब तहसीलदार ने ट्रैक्टर के ड्राइवरों से खनन की अनुमति मांगी तो वो दिखा नहीं पाए। नायब तहसीलदार ने पुलिस बुलाकर मिट्टी लदी दोनों ट्रैक्टर ट्रालियों को ईटगांव पुलिस चौकी में...