गोंडा, जनवरी 23 -- गोण्डा। सड़क सुरक्षा माह में जिले के प्रमुख मार्गों पर सड़कों के किनारे खड़े वाहनों पर शिकंजा कसने की कार्रवाई शुरू हो गई है। एआरटीओ और यातायात पुलिस ने हाइवे के किनारों और सड़क घेरकर खड़े होने वाले वाहनों पर कार्रवाई करने को जुट गए हैं। साथ ही अवैध पार्किंग सजाने वालों पर भी शिकंजा कसने की कार्रवाई शुरू की गई है। शुक्रवार को अभियान के तहत गोंडा लखनऊ हाईवे पर अवैध पार्किंग में खड़े 18 वाहनों के चालान भी काटे गए हैं। इस हाइवे पर अक्सर सड़क हादसे हो जाते हैं। डीएम ने इस हाइवे पर अनावश्यक कट बंद करने के निर्देश दिए थे। उसके बाद लगभग एक दर्जन से अधिक कट बंद भी हो चुके हैं। साथ ही हादसे रोकने के लिए जागरूकता अभियान चलाने के लिए कहा गया था। अभियान के तहत एआरटीओ आरसी भारतीय और सीओ ट्रैफिक विनय कुमार सिंह व यातायात प्रभारी जगदं...