गंगापार, सितम्बर 13 -- करछना थाना क्षेत्र के भीरपुर चौकी अंतर्गत देवरी कला गांव स्थित आर्गन हॉस्पिटल के पास मिर्जापुर-प्रयागराज हाईवे पर शनिवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। अज्ञात वाहन की टक्कर से सड़क किनारे पैदल गुजर रही एक युवती की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया। पुलिस ने मृतका की पहचान कराने के लिए आसपास मौजूद लोगों से पूछताछ की, लेकिन कोई भी युवती को पहचान नहीं सका। स्थानीय लोगों का कहना है कि युवती को पहले कभी इस क्षेत्र में नहीं देखा गया था। चर्चा यह भी रही कि संभवतः किसी वाहन चालक ने उसे यहां लाकर छोड़ दिया था। हादसा सुबह लगभग पांच बजे हुआ, जब युवती हाईवे किनारे पैदल चल रही थी। भीरपुर चौकी प्रभारी शैतान सिंह के मुताबिक, पहली नजर में युवती विक्षिप्त प्रतीत हो र...