शामली, जनवरी 20 -- हसनपुर लुहारी जलालाबाद मार्ग के सामने बने कश्यप समाज के रास्ता हाईवे निर्माण होने से बंद हो गया। जिसके बाद कश्यप समाज को श्मशान घाट पर जाने के लिए परेशानी हो रही है। मंगलवार को ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया। हसनपुर लुहारी के कश्यप समाज के नहर पटरी के निकट श्मशान घाट है। समाज के बोबी कश्यप, सोनू, आकाश कश्यप, आशु, रजनीश कश्यप, सुनील, मांगा, रवि, छोटन, नरेंद्र कश्यप, ने बताया कि हमारा वर्षो से श्मशान घाट जाने का रास्ता चला आ रहा है। लेकिन अब यहा से दिल्ली देहरादून एक्सप्रेस वे निकलने के बाद श्मशान घाट का रास्ता हाईवे निर्माण होने पर बंद कर दिया है। हाईवे निर्माण के समय हाईवे कंपनी ने श्मशान घाट पर जाने के लिए सर्विस मार्ग बनाने का आश्वासन दिया था। लेकिन आज तक हाईवे निर्माण कंपनी में हमे श्मशान घाट जाने के लिए कोई भी रास...