जमशेदपुर, अक्टूबर 6 -- टाटा-रांची हाईवे (एनएच-33) पर कुमरुम बस्ती के पास रविवार को दिनदहाड़े फायरिंग से सनसनी फैल गई। सनसाइन अपार्टमेंट के निवासी सोनू शर्मा पर हमलावरों ने फायरिंग कर दी। हमले में वे बाल-बाल बच गए। इस दौरान पास की एक दुकान का शीशा टूट गया। घटना की सूचना पर पुलिस पहुंची। जांच के दौरान पुलिस ने घटनास्थल से खोखा बरामद किया। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला। सोनू शर्मा ने आरोप लगाया कि उनपर जानलेवा हमला साजन मिश्रा ने किया, जो हाल ही में जेल से रिहा हुआ है। जानकारी के अनुसार, सोनू शर्मा किसी काम से निकले थे, तभी कुमरुम बस्ती के पास घात लगाए बैठे साजन मिश्रा ने उनपर फायरिंग की। किसी तरह वह वहां से बचकर निकले। बताया जा रहा है कि सोनू शर्मा और साजन मिश्रा के बीच पहले से ही विवाद चल रहा था। दोनों के बीच कुछ महीने पहले डि...