अयोध्या, जनवरी 16 -- रौजागांव,संवाददाता। रुदौली कोतवाली क्षेत्र के भेलसर पुलिस चौकी अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे स्थित अल्हवाना गांव के मोड़ के पास शुक्रवार को उस समय हड़कंप मच गया,जब लखनऊ-अयोध्या हाइवे के किनारे लगे एक विशालकाय पीपल के पेड़ में अचानक अज्ञात कारणों से आग लग गई। पेड़ अंदर से खोखला होने के कारण आग तेजी से ऊपर तक पहुंच गई और पीपल का पेड़ धू-धू कर तेजी से जलने लगा। आग की लपटें उठती देख रास्ते से गुजर रहे राहगीरों व आसपास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई। देखते ही देखते मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई। मौके पर मौजूद ग्रामीण तुरन्त आग बुझाने का प्रयास करने लगे। पेड़ ऊंचा होने के कारण उन्हें असफलता हाथ लगी। ग्रामीणों ने तुरन्त इसकी सूचना रुदौली कोतवाली पुलिस व फायर ब्रिगेड की टीम को दी। सूचना मिलते ही भेलसर चौकी पुलिस...