पीलीभीत, सितम्बर 23 -- बिलसंडा, संवाददाता। हाईवे पर गिरे पड़े पेड़ों को चोरी से काटने का मामला प्रकाश में आया है। वनकर्मियों को चकमा देकर लकड़ी तस्कर भाग गए। सुबह लकड़ी लड़ा ट्रैक्टर एक ईंट भट्टे के पीछे खड़ा मिला। लकड़ी ट्रैक्टर कब्जे में लेते हुए वन विभाग ने दो लकड़ी तस्करों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। बीसलपुर सामाजिकी वानिकी में तैनात वन रक्षक राजेश कुमार ने बताया कि 21 सितम्बर शाम के वक्त सूचना मिली कि बीसलपुर बिलसंडा हाईवे पर मानपुर गांव के पास वन विभाग के गिरे हुए आम के पेड़ों को कुछ तस्कर काटकर ट्रैक्टर ट्राली में भरकर ले जा रहे हैं। जब उन्होंने ट्रैक्टर ट्राली को रोकने की कोशिश की तो लकड़ी तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर ट्राली भगा ले गए। वन अफसरों की इसकी सूचना दी गई। सुबह वन विभाग ने तलाश शुरू की। काफी खोजबीन के बाद बीसलपुर में शाहजहांपुर र...