मुजफ्फर नगर, अक्टूबर 6 -- दिल्ली- देहरादून हाईवे मार्ग पुरकाजी बाइपास पर सड़क किनारे खड़े ट्रक में बाइक के टकराने से बाइक सवार युवक गंभीर घायल हो गया। घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं। छपार थाना क्षेत्र के गांव बसेड़ा निवासी अरमान पुत्र लियाकत रविवार को बाइक पर सवार होकर हरिद्वार जा रहा था। पुरकाजी के सलेमपुर कट के नजदीक हाइवे के किनारे खड़े ट्रक से बाइक टकरा जाने से युवक गंभीर घायल हो गया। घायल को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर भिजवाया। डॉक्टरो ने जिला अस्पताल रेफर किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...