गंगापार, जनवरी 15 -- घूरपुर के इरादतगंज बाजार के राष्ट्रीय राजमार्ग की नाली विगत कई माह पूर्व से जाम हो गई है। जिससे नाले का बदबूदार गंदा पानी हाईवे के रास्ते में बहकर गंदा पानी जमा रहता है। जिससे पैदल राहगीरों को परेशानी के साथ किनारे से तेज रफ्तार से गुजरने वाले बड़े वाहनों के चक्कों के छीटे राहगीरों सहित स्थानीय दुकानों पर भी पड़ रहे हैं। साथ ही हमेशा बदबूदार गंदा पानी जमा होने से दुर्गंध से भी स्थानीय बाजारवासी परेशान रहते हैं। साथ ही विभिन्न प्रकार के उत्पन कीटाणु के आतंक से भी स्थानीय बाजारवासी के स्वास्थ्य पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। स्थानीय बाजार वासी सुनील सिंह, भारत सिंह, एदली सिंह रमा शंकर संतोष केसरवानी, लवकुश गुप्ता, राम संजीवन पटेल सहित प्रधान देवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि मामले को लेकर कई बार विभाग को शिकायती पत्र ...