चंदौली, सितम्बर 17 -- इलिया, हिन्दुस्तान संवाद। किसान विकास मंच के तत्वावधान में सोमवार को भिटियां गांव स्थित शिव मंदिर पर किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें खेती-बाड़ी की समस्याओं पर चर्चा के साथ क्षेत्र के विकास के बारे में भी विचार विमर्श किया गया। संगठन मंत्री रामअवध सिंह ने कहा कि सरकार की नीतियां किसान विरोधी हैं। विकास के नाम पर किसानों की जमीन ली जा रही है और उसे कॉरपोरेट को देने का कुचक्र रचा जा रहा है। जिससे किसान भूखे मरने को विवश हो जाएंगे। भारतमाला, एक्सप्रेस वे, सागर माला, ग्रीन कॉरिडोर, इंडस्ट्रियल जोन, स्मार्ट सिटी और सड़कों से भोजन मिलने वाला नहीं है। सरकार की यह नीतियां किसानों को आंदोलन में उतरने के लिए बाध्य कर रही है। संगठन के अध्यक्ष राधेश्याम पांडेय ने कहा कि बीते 11 सितंबर को वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मो...