गाज़ियाबाद, दिसम्बर 26 -- कोहरे में हादसों पर लगाम लगाने के लिए अभियान भविष्य में ऐसी लापरवाही न बरतने की सख्त हिदायत दी गाजियाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। घने कोहरे के बीच बढ़ते सड़क हादसों पर अंकुश लगाने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने शुक्रवार को विशेष अभियान चलाया। इसके तहत दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे और एनएच-नौ पर सड़क किनारे खड़े 119 वाहनों के चालान काटे गए। इस दौरान पुलिस ने वाहन चालकों को भविष्य में ऐसी लापरवाही न बरतने की सख्त हिदायत भी दी। डीसीपी ट्रैफिक त्रिगुण बिसेन ने बताया कि कोहरे के मौसम में दृश्यता बेहद कम हो जाती है, ऐसे में सड़क किनारे खड़े वाहन बड़े हादसों का कारण बन सकते हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए यातायात पुलिस द्वारा यह विशेष अभियान चलाया गया। उन्होंने बताया कि कार्रवाई के दौरान अनाधिकृत और असुरक्षित ढंग से खड़े वाहनों को हटवाया ग...