भागलपुर, जनवरी 22 -- नाथनगर। थाना क्षेत्र के दोगच्छी बाईपास मोड़ पर बुधवार सुबह 11 बजे एक अनियंत्रित हाईवा ने सामने से आ रही बाइक को ठोकर मार दी। जिसमें बाइक सवार की बाइक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी, लेकिन बाइक सवार मसकन बरारीपुर निवासी विक्की कुमार ने कूदकर अपनी जान बचा ली। हाईवा मालिक ने मौके पर पहुंचकर घायल बाइक सवार का इलाज कराया। नाथनगर इंस्पेक्टर राजीव रंजन सिंह ने बताया कि दोनों पक्ष के बीच आपसी समझौता हो गया। बाइक सवार ने लिखित शिकायत करने से मना कर दिया। जब्त हाईवा का कागजात सत्यापन के बाद मुक्त किया गया। जब्त बाइक भी मुक्त की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...