बांका, जून 15 -- धोरैया (बांका), निज प्रतिनिधि घोघा पंजवारा एस एच 84 पर धोरैया थाना क्षेत्र के सादपुर गांव के समीप शनिवार की सुबह एक तेज रफ्तार हाइवा ने एक ऑटो को धक्का मार दिया। इस दुर्घटना में ऑटो पर सवार एक युवक की मौत हो गई जबकि तीन लोग जख्मी हो गए। मृतक युवक धोरैया के धनकुंड थाना के हरेरामपुर गांव निवासी सुमरित गोस्वामी(26) था। जबकि धक्का मार कर चालक हाइवा लेकर भागने में सफल रहा। जानकारी के अनुसार एक ऑटो पर सवार होकर धनकुंड थाना क्षेत्र के हरेरामपुर गांव निवासी सुमरित गोस्वामी, विपिन गोस्वामी , फंटूश गोस्वामी, रूनमुन गोस्वामी पंजवारा की तरफ जा रहे थे। इसी दौरान ऑटो में पीछे से एक अज्ञात हाइवा ने ठोकर मार दी, जिससे सभी लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। सभी जख्मियों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धोरैया में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सक ने...