कटिहार, सितम्बर 1 -- मनसाही, एक संवाददाता नारायणपुर-पूर्णिया फोरलेन सड़क के मनसाही थाने के पास रविवार की शाम मनिहारी से कटिहार की ओर जा रहे लापरवाह हाईवा ट्रक ड्राइवर हाईवा का डाला उठा कर चलते हुए ना सिर्फ फोरलेन सड़क पर आर-पार बने बड़े दिशा सूचक बोर्ड को क्षतिग्रस्त कर दिया। बल्कि सड़क के ऊपर से गुजरने वाले 11 हजार के तार को भी तोड़ दिया। जिससे क्षेत्र में लोगों की बिजली बाधित हो गई है। गनीमत रही की इस घटना में ड्राइवर एवं आम राहगीर बिजली चालू रहने के बावजूद बाल बाल बच गए। इस घटना के बाद मनसाही पुलिस तुरंत घटना स्थल पर पहुंची और ड्राइवर को गिरफ्तार कर थाने लाई। बताया जाता है कि हाईवा ट्रक ने दिशा सूचक बोर्ड को तोड़ते हुए कुछ देर तक लेकर चला गया। जिससे एक लाइन की सड़क पूर्णत: बाधित हो गया। घटना के बाद सड़क जाम होने से वाहन चालकों को काफी प...