पटना, जनवरी 15 -- राज्य सरकार सूबे के पावरलूम उद्योग के कायाकल्प की तैयारी कर रही है। इसके तहत 400 साल पुराना गया का पावरलूम उद्योग हाईटेक किया जाएगा। उद्योग विभाग ने इस योजना को हरी झंडी दे दी है। इसके तहत वहां आधुनिक यंत्र लगाए जाएंगे। पूरे सिस्टम को विश्वस्तरीय बनाया जाएगा। मानपुर के पटवाटोली के आसपास हस्तकरघा और पावरलूम बुनाई की जाती है। यहां का पावरलूम उद्योग 16वीं शताब्दी का है और उसी समय से यहां के उत्पाद देश-दुनिया में अपनी कारीगरी का लोहा मनवाते रहे हैं। ये इतने उच्चकोटि के थे कि पूरे देश में इसकी मांग रहती थी। यही नहीं मांग इतनी अधिक होती थी कि कभी उसकी पूर्ति नहीं हो सकी। इस समय यहां लगभग 11 हजार विद्युत करघा कार्यरत हैं, इनमें 50 हजार से अधिक लोग प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से व्यवसाय से जुड़े हुए हैं। इस समय इसका सालाना कारोब...