बरेली, जनवरी 14 -- बरेली। पीलीभीत बाईपास मार्ग को हाईटेक सिटी की तर्ज पर विकसित करने की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है। बरेली विकास प्राधिकरण (बीडीए) द्वारा 8 लेन सड़क का निर्माण कार्य पहले ही शुरू किया जा चुका है, अब इस मार्ग को और अधिक सुगम बनाने के लिए अंडरपास निर्माण की योजना बनाई जा रही है। मंगलवार को कमिश्नर भूपेंद्र एस चौधरी की अध्यक्षता में हुई बैठक में अंडरपास को लेकर मंथन किया। अंडरपास को लेकर बीडीए जल्द ही सर्वे करेगा। बैठक में बीडीए, लोक निर्माण विभाग, नगर निगम, सेतु निगम, वन विभाग और विद्युत निगम के अधिकारियों के साथ एक अहम बैठक आयोजित की गई। बैठक में सड़क चौड़ीकरण के साथ-साथ प्रमुख चौराहों पर अंडरपास बनाए जाने को लेकर विस्तृत मंथन हुआ। सेटेलाइट चौराहे से बैरियर-टू तक के मार्ग को वीवीआईपी कॉरिडोर के रूप में विकसित करने की योज...