फर्रुखाबाद कन्नौज, दिसम्बर 26 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। आखिर 52 लाख रुपए की हाईटेक मशीन का डेमो किया गया और इसमें मशीन पूरी तरह से कारगर रही। रात में सड़कों पर उतरी हाईटेक मशीन ने सड़कों के किनारों से कूड़ा खींचकर अपने अंदर ले लिए और टैक्टरों में उड़ेल दिया। इससे सुबह को सड़कें साफ दिखाई दी। गुरुवार को पूर्व एमएलसी मनोज अग्रवाल, ईओ विनोद कुमार पालिका कर्मचारियों की देखरेख में खतरना मोहल्ला से घुमना तक हाईटेक मशीन का डेमो किया गया। सड़कों के किनारे लगे कूड़े के ढेरों को मशीन ने झट से अपने अंदर समाहित कर लिया। जिस तरह से इधर इधर सड़कों के किनारे कूड़ा लगा था उसको मशीन अपने अंदर खींच रही थी उसको देखकर लोग अचंभित रह गए। बताया गया मशीन का मकसद रात में सड़कों पर उतरकर सड़कों से कूड़ा उठाना होगा जिससे सुबह जब लोग उठे तो उनको सड़कें साफ सुथरी दिख...