महोबा, जनवरी 16 -- बेलाताल, संवाददाता। नगर में स्थित कृषि विज्ञान केंद्र में हाईटेक नर्सरी तैयार की गई है। भारत सरकार के गन्ना विकास निदेशक डॉ बीरेंद्र सिंह ने अधिकारियों के साथ हाईटेक नर्सरी का निरीक्षण करते हुए कृषि विज्ञान केंद्र के कार्यो की सराहना की है। कहा कि कृषि विज्ञान केंद्र के प्रयासों से किसान आधुनिक खेती से जुड़ रहा है। शुक्रवार को कृषि विज्ञान केंद्र में गन्ना विकास निदेशक डॉ बीरेंद्र सिंह ने निरीक्षण करते हुए कहा कि हाईटेक में आधुनिक पौधों को तैयार किया जा रहा है। बागवानी और आधुनिक खेती से किसान मुनाफा कमा सकते है। कई किसानों ने जैविक खेती भी शुरु की है। जिला उद्यान अधिकारी सुरेश कुमार ने बागवानी को लेकर महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए कहा कि हाईटेक नर्सरी में आधुनिक पौध तैयार की गई है जो कम समय में किसानों को अधिक मुनाफा देती ...