धनबाद, अगस्त 27 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता मोतियाबिंद मरीजों के लिए राहत भरी खबर है। सितंबर के पहले सप्ताह से सदर अस्पताल में आयुष्मान भारत योजना के तहत आधुनिक फेको विधि से मोतियाबिंद सर्जरी शुरू होने की उम्मीद है। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने हाईटेक अस्पताल से करार किया है। इस प्रस्ताव को डीसी आदित्य रंजन की मंजूरी भी मिल चुकी है। सिविल सर्जन डॉ आलोक विश्वकर्मा ने बताया कि हाईटेक की ओर से सदर अस्पताल के ऑपरेशन थिएटर में जरूरी बदलाव किए जाएंगे। इसमें लगभग एक सप्ताह का समय लगेगा। इसके बाद सितंबर के पहले सप्ताह से फेको विधि से सर्जरी की शुरुआत कर दी जाएगी। उन्होंने बताया कि सभी सर्जरी आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना के तहत की जाएगी और भुगतान भी इसी योजना से होनेवाली आय से किया जाएगा। हाईटेक अस्पताल अपने डॉक्टरों और उपकरणों के साथ सर्जरी करेगा।...