बदायूं, जून 13 -- बिसौली। नगर की नई तहसील कॉलोनी के ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन हादसे का सबब बनी हुई है। कॉलोनी निवासी बसपा नेता ज्ञान सिंह पाल की घर की बिजली की केबल ऊपर गुजर रही हाईटेंशन लाइन से टच हो गई। एचटी लाइन की चपेट में आने से घर के बिजली उपकरणों में आग लग गई। तेज आवाज के साथ घर में लगे बल्ब फट गए। स्विच जल गये लिंटर चटक गया। जिससे घर में अफरातफरी मच गई। लोग घर से बाहर निकल आए। नई तहसील कॉलोनी में एचटी लाइन की चपेट में आकर एक मजदूर की पहले मौत हो चुकी है। आधा दर्जन लोग झुलस चुके हैं। इस लाइन को हटवाने को लेकर कॉलोनी के लोगों ने केंद्रीय मंत्री बीएल बर्मा और तत्कालीन सांसद संघमित्रा से भी मुलाक़ात की लेकिन आज तक इसका कोई हल नहीं निकला।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...