शामली, जनवरी 19 -- घर की छत पर काम कर रही एक महिला हाई टेशन लाइन के करंट की चपेट में आ गई, जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गई। परिजनों ने उसे तुरंत शामली जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज चल रहा है। गंगेरू मार्ग पर स्थित एक मकान के ऊपर से गुजर रही हाइटेंशन लाइन की चपेट में आने से 35 वर्षीय जीनत करंट लगने से झुलस गयी। महिला के देवर शादाब ने बताया कि जीनत घरेलू काम कर रही थीं, तभी अचानक मकान की छत के ऊपर से गुजर रही 11 हजार वोल्ट की हाईटेंशन लाइन से करंट उतर आया। करंट का झटका इतना तेज था, कि छत पर उसके निशान उभर आए। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और आसपास के लोग घटना देखने के लिए अपनी छतों पर जमा हो गए। शादाब ने बताया कि यह पहली घटना नहीं है। इसी हाईटेंशन लाइन के कारण पहले भी ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं। उन्होंने विद्युत विभाग से मांग की है...