बालाघाट, जून 24 -- मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले में मंगलवार सुबह एक बड़ा हादस हो गया जिसमें एक ही परिवार के जिंदा तीन लोगों की जलकर मौत ही गई। तीनों गांव के दुर्गा मंदिर दर्शन को जा रहे थे। इसी दौरान जंगल के रास्ते में गिरे 11 केवी बिजली के तार में उनकी बाइक उलझ गई। इससे तीनों ही मौके पर गिर गए। इस समय अचानक करेंट चालू हो गया जिससे तीनों की जिंदा जलकर मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही बिजली विभाग के अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंचे केस दर्ज कर लाशों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, बालाघाट जिले के लांजी पुलिस थाना क्षेत्र में आने वाली सुलसुली चौकी के अंतर्गत ग्राम कंसुली के समीप जंगल में एक पेड़ की डाली 11 केवी बिजली के तार पर गिरी गई थी। इससे सड़क के पास तार नीचे तक झूल गया था। इसी दौरान बाइक पर सवार होकर एक ही परिव...