सोनभद्र, सितम्बर 12 -- सोनभद्र। राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के मंगुराही गांव में शुक्रवार को दोपहर बाद एक कंटेनर हाईटेंशन तार से टच हो गया। जिसके चलते उस पर सवार 12 मजदूरों में से तीन करंट की चपेट में आ गए। एक गंभीर रूप से झुलस गया, जिसको जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। क्षेत्र के मंगुराही गांव से एक कंटेनर पर सवार होकर 12 मजदूर चुर्क स्थित एक राइस मिल से भूसी लादने जा रहे थे। कंटेनर कुछ ही दूर पहुंचा था कि मिल की तरफ से मुड़ने के दौरान पहले से लटक रहे हाईटेंशन तार से टच हो गया। इससे कंटेनर पर सवार तीन मजदूरों को करंट का झटका लगा। इसमें जुड़ी गांव निवासी धर्मेंश कुमार, मंगुराही निवासी सलीम हुसैन और राहुल झुलस गए। दो लोग सामान्य रहे जबकि धर्मेंश की हालत गंभीर हो गई। घटना से मौके पर अफरातफरी मच गई। कंटेनर के चालक ने सूझबुझ का परिचय देते हुए...