मुजफ्फरपुर, जनवरी 20 -- मड़वन, एक संवाददाता। रक्सा बहादुर चौक के समीप सोमवार सुबह सूखे पीपल के पेड़ की मोटी टहनी हाईटेंशन तार पर गिर गई। गनीमत थी कि उस दौरान सड़क से कोई नहीं गुजर रहा था, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। स्थानीय इंदल साह ने बताया कि पीपल का एक पुराना पेड़ सूख गया है। पेड़ की टहनी टूटकर गिरती रहती है। सोमवार को मोटी डाल टूटकर गिर गई। इस दौरान करीब दो घंटे तक आवागमन बाधित रहा। वन विभाग की ओर से किसी के नहीं पहुंचने पर लोगों ने बिजली विभाग व करजा पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद लाइनमैन ने पहुंचकर डाल हटाकर बिजली चालू कराया। वहीं, पेड़ को सड़क से हटाया गया। स्थानीय लोगों ने कहा कि चौक पर कई दुकानें हैं, जहां हमेशा लोगों का आना-जाना लगा रहता है। स्थानीय राजू सिंह, मुकेश कुमार, संजय कुमार साह, जितेंद्र साह, बच्चा प्रसाद सिंह, मुन्ना सिंह...