महाराजगंज, जुलाई 13 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। शनिवार को एक दुर्लभ और संरक्षित प्रजाति का सारस पक्षी हाईटेंशन विद्युत तार की चपेट में आकर काल के गाल में समा गया। यह हादसा जमुहनिया के सिवान में हुई, जहां यह पक्षी उड़ान भरते वक्त बिजली के तारों से टकरा गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सारस अचानक ऊंचाई पर उड़ते हुए बिजली की लाइनों से टकरा गया और तुरंत जमीन पर गिर पड़ा। कुछ ही पलों में उसकी मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीय वन विभाग की टीम को सूचना दी गई। मौके पर पहुंचकर टीम ने शव को कब्जे में लिया और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। विभागीय अधिकारियों के अनुसार सारस भारतीय उपमहाद्वीप का सबसे ऊंचा उड़ने वाला पक्षी है और यह प्रजाति अब तेजी से घट रही है। इसकी सुरक्षा के लिए सरकार और कई पर्यावरण संगठनों द्वारा विशेष प्रयास किए जा रहे हैं। वन क्षेत्...