महाराजगंज, जून 12 -- धानी बाजार, हिन्दुस्तान संवाद। बृजमनगंज-धानी मार्ग पर लटक रहे हाईटेंशन बिजली के सम्पर्क में आते ही बारातियों से भरी बस में आग लग गई। इससे अफरा-तफरी मच गई। आसपास के लोगों ने बस में लगी आग को बुझाया। बस से बारातियों को बाहर निकाला। ग्रामीणों की सूझबूझ से बड़ी घटना होने से टली। इस हादसे के बाद बिजली विभाग की तंद्रा टूटी। लटक रहे हाई टेंशन तार को दुरूस्त कराने में कर्मी जुट गए। घटना मंगलवार देर रात की है। धानी बृजमनगंज मार्ग के ब्लाक रोड पर जनता हायर सेकेंडरी स्कूल के पास कई दिनों से 11 हजार वोल्ट का हाईटेंशन तार नीचे लटक रहा था। मंगलवार की देर रात ब्लाक रोड से गुजर रही बारातियों से भरी एक बस की छत से हाइटेंशन तार से टच हो गई। इससे बस में आग लग गई। मौके पर मौजूद ग्रामीणों की सूझबूझ और तत्परता से आग पर तत्काल काबू पाया गया...