गुमला, जनवरी 19 -- गुमला, प्रतिनिधि। जिले के कुल 18 बालू घाटों से बालू उठाव का रास्ता अब साफ हो गया है। झारखंड हाईकोर्ट में पिछले वर्ष सितंबर से लंबित अवमानना वाद (सिविल) संख्या 96/2025 में 13 जनवरी 2026 को हुई सुनवाई के बाद टेंडर प्रक्रिया पर लगा स्टे हटा लिया गया है। इसके साथ ही वर्षों से अवैध बालू तस्करी पर रोक लगने की उम्मीद बढ़ गई है। झारखंड सरकार द्वारा सितंबर 2025 में जिले के कैटेगरी-टू बालू घाटों की एकमुश्त ई-नीलामी की गई थी, जिसमें मेसर्स सामार्थ फैबलॉन प्राइवेट लिमिटेड सफल डाकवक्ता रही। ई-नीलामी में कुल दो कंपनियों ने भाग लिया था। जिसमें सामर्थ फैबलॉन ने करीब 33 करोड़ 30 लाख रुपये की सर्वोच्च बोली लगाई।जानकारी के अनुसार जिले के 18 बालू घाटों का कुल रकबा 191.79 हेक्टेयर है। इनमें गुटवा-लरंगो व साहिजना बालू घाट (22.06 हेक्टेयर), प...