गिरडीह, अगस्त 28 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। नगर निगम के पुराने भवन परिसर के 22 दुकानदारों को हाईकोर्ट से राहत की उम्मीद है। कोर्ट ने इस मामले में अगली सुनवाई 24 सितंबर को निर्धारित की है। ऐसे दुकानदारों को नगर निगम प्रशासन ने उक्त परिसर से दुकान खाली करने और मकतपुर मार्केट में शिफ्ट होने को कहा है। दुकानदार विपिन कुमार अग्रवाल, उषा देवी, मो. रुस्तम, सुशांत कुमार राम, सुधीर कुमार आदि ने बुधवार को कहा कि निगम के पुराने परिसर स्थित 22 दुकानों को तत्काल खाली करने के आदेश पर दुकानदार हाईकोर्ट गए हैं, जहां अगली सुनवाई 24 सितंबर को होगी। विपिन ने कहा कि दुकानदारों को मकतपुर मार्केट में निगम शिफ्ट करने पर आमादा है, जबकि उक्त मार्केट में लोगों का आगमन कम होता है। पहले भी निगम ने वहां सब्जी मार्केट बसाया था, जो फ्लॉप कर गया। मार्केट में गंदगी के अलावा ...