नई दिल्ली, सितम्बर 13 -- बॉम्बे हाईकोर्ट को भेजे गए बम की धमकी वाले ईमेल के संबंध में अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ पुलिस ने एक मामला दर्ज किया है। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आजाद मैदान पुलिस थाने में संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।पुलिस ईमेल भेजने वाले के 'आईपी एड्रेस' और स्थान का पता लगाने की कोशिश कर रही है। शुक्रवार दोपहर हाईकोर्ट प्रशासन को बम की धमकी वाला एक ईमेल मिला, जिसके कारण सुनवाई लगभग दो घंटे के लिए स्थगित कर दी गई। हालांकि, यह एक झूठी धमकी निकली क्योंकि परिसर में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। ईमेल भेजने वाले ने इमारत में बम होने का दावा किया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...