कौशाम्बी, जनवरी 23 -- चायल, हिन्दुस्तान संवाद। हाईकोर्ट में क्लर्क की नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पीड़ित युवक ने आरोप लगाया है कि नौकरी का झांसा देकर उससे मोटी रकम ली गई। नौकरी मिली और न ही रुपये वापस किए गए। पीड़ित ने शुक्रवार को थाने जाकर घटना की तहरीर दी। तहरीर मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। फतेहपुर जनपद के बैंगवा निवासी रविन्द्र कुमार पुत्र राम प्रताप ने बताया कि करीब नौ वर्ष पूर्व संदीपन घाट थाने के पन्नोई गांव का एक जालसाज ने हाईकोर्ट में क्लर्क की नौकरी दिलाने का भरोसा दिलाकर उससे 8.50 लाख रुपये लिए थे। रुपये लेते समय आरोपी की पत्नी और पुत्र भी मौजूद थे। पीड़ित का कहना है कि रुपये लेने के बाद न तो उसे नौकरी दिलाई गई और न ही रकम वापस की गई। कई बार तकादा करने पर आरोपी टाल...