शामली, दिसम्बर 30 -- जिला कारागार के लिए अधिग्रहित की जा रही भूमि के मुआवजे को लेकर हाईकोर्ट में अपील करने वाले किसान मंगलवार को एडीएम से मिले। किसानों ने अपना पक्ष रखते हुए सर्किल रेट में अनियमितता का आरोप लगाया और उचित मुआवजा दिए जाने की मांग की। मंगलवार को एडीएम सत्येन्द्र सिंह को मिले किसानों ने बताया कि उन्हें उनकी भूमि का भुगतान पुराने सर्किल रेट 70 लाख रुपये प्रति हेक्टेयर के हिसाब से किया गया है, जबकि जब जिला कारागार के लिए भूमि अधिग्रहण का नोटिफिकेशन जारी हुआ था, उस समय सर्किल रेट 80 लाख रुपये प्रति हेक्टेयर निर्धारित था। किसानों का आरोप है कि जिला प्रशासन ने मनमानी करते हुए पुराने सर्किल रेट के आधार पर ही भुगतान किया, जिसका वे समय-समय पर विरोध करते आ रहे हैं। किसानों ने यह भी बताया कि इसी कारण कुछ किसानों ने अपनी भूमि जिला काराग...