मेरठ, दिसम्बर 27 -- एमएलसी धर्मेन्द्र भारद्वाज ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अनुरोध किया है कि मेरठ में हाईकोर्ट बेंच के मामले में सरकार विचार करे। इसके साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री से सीएम ग्रिड योजना के अंतर्गत मेरठ में चल रहे स्मार्ट रोड प्रोजेक्ट के कार्य की सराहना की। कहा कि इस योजना से पूरा मेरठ अत्याधुनिक, व्यवस्थित, सुंदर एवं स्मार्ट शहर के रूप में विकसित होगा, जिससे नागरिकों को बेहतर सुविधाएं प्राप्त होंगी। शुक्रवार को एमएलसी धर्मेंद्र भारद्वाज ने लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर कई महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तार से चर्चा की। इस दौरान उन्होंने एसआईआर पर कहा कि इससे न केवल फर्जी वोटों पर सख्त रोक लगेगी, बल्कि घुसपैठियों की पहचान व नियंत्रण भी सुदृढ़ होगा। उन्होंने आश्वस्त किया कि मेरठ महानगर में संगठन एवं प्रशासन ...