पूर्णिया, जून 9 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्णिया में हाईकोर्ट बेंच की स्थापना को लेकर वर्षों पुरानी मांग को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता विजय कुमार श्रीवास्तव ने सरकार और न्यायपालिका से इसपर सहानुभूतिपूर्वक विचार करने की अपील की है। इसके लिए उन्होंने प्रधानमंत्री समेत मुख्यमंत्री एवं अन्य वरीय पदाधिकारियों को ई-मेल भेजा है। उन्होंने कहा कि पूर्णिया जिला मुख्यालय से 100 किलोमीटर की त्रिज्या में करीब 10 जिले आते हैं, जिनकी पटना हाईकोर्ट से दूरी 250 से 450 किलोमीटर तक है। इन इलाकों की पिछड़ी और आर्थिक रूप से कमजोर करोड़ों की आबादी के लिए बार-बार पटना जाकर हाईकोर्ट से न्याय पाना बेहद मुश्किल होता है। पूर्णिया में हाईकोर्ट बेंच के लिए पर्याप्त भूमि और भवन की व्यवस्था पहले से मौजूद है। अंग्रेजों के जमाने से बना जिला जज आवास परिसर करीब 10...