बिजनौर, सितम्बर 20 -- चांदपुर। सिविल बार एसोसिएशन अधिवक्ताओं के तत्वावधान में पश्चिमी उत्तर प्रदेश में इलाहाबाद हाईकोर्ट बेंच स्थापित करने की मांग को लेकर अधिवक्ताओं ने तहसील गेट के सामने सड़क पर आकर नारेबाजी करते हुए ज्ञापन सौंपा है। शनिवार को सिविल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष शमशाद अहमद के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने प्रधानमंत्री के नाम एक ज्ञापन तहसीलदार आलोक कटियार को सौंपा। अधिवक्ताओं ने मांग की कि शीघ्र ही इस गंभीर समस्या का समाधान करते हुए क्षेत्र में हाईकोर्ट की बैंच की स्थापना की जाए, जिससे आम नागरिकों को न्यायिक राहत मिल सके। इस मौके पर एडवोकेट हरिश्वर सिंह एड, सुनील कुमार शर्मा, रियाज आलम, छत्रपाल, जसवंत सिंह, विशाल कुमार,नैमत अली, मुनेश मनोज कुमार आदि अधिवक्ता मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द...