प्रयागराज, जनवरी 14 -- हाईकोर्ट बार एसोसिएशन ने बुधवार को नौ नए न्यायाधीशों का अभिनंदन व स्वागत किया। लाइब्रेरी हाल में बार के अध्यक्ष राकेश पांडे की अध्यक्षता में आयोजित समारोह में नवनियुक्त न्यायमूर्ति अजय कुमार, न्यायमूर्ति प्रशांत मिश्र, न्यायमूर्ति पदम नारायण मिश्र, न्यायमूर्ति लक्ष्मीकांत शुक्ल, न्यायमूर्ति जय प्रकाश तिवारी, न्यायमूर्ति देवेंद्र सिंह, न्यायमूर्ति संजीव कुमार, न्यायमूर्ति विनय कुमार द्विवेदी और न्यायमूर्ति राजीव भारती का माल्यार्पण, पुष्पगुच्छ, अंगवस्त्रम व कुबेर का पौधा भेंटकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर न्यायमूर्ति विनय कुमार द्विवेदी ने कहा कि बार एवं बेंच के बीच सामंजस्य बढ़ाने के उद्देश्य से यह सार्थक और सराहनीय पहल है। न्यायमूर्ति संजीव कुमार ने कहा कि अधिवक्ताओं के सहयोग से वादकारी को त्वरित न्याय दिलाना ही उन...