रांची, जुलाई 12 -- रांची। विशेष संवाददाता झारखंड हाईकोर्ट के जस्टिस एसएन प्रसाद की अदालत में पुराने जेल के जीर्णोद्धार में करोड़ों रुपये के घोटाले की जांच की मांग को लेकर दाखिल पुनर्विचार याचिका पर सुनवाई हुई। सुनवाई के बाद अदालत ने शिकायतवाद से संबंधित सभी दस्तावेज कोर्ट में प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है। मामले में अगली सुनवाई 25 जुलाई होगी। इस संबंध में आनंद कुमार की ओर से हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की गई है। उनकी ओर से अदालत को बताया गया कि पुराने जेल के जीर्णोद्धार में करीब 100 करोड़ से ज्यादा की गड़बड़ी की गई है। इसको लेकर उन्होंने मुख्य सचिव सहित अन्य को पत्र लिखा था। कार्रवाई नहीं होने के बाद निचली अदालत में शिकायतवाद दर्ज कराते हुए मुख्य सचिव सहित अन्य को प्रतिवादी बनाया था। लेकिन एसीबी अदालत ने बिना तथ्यों पर गौर किए ही उनकी या...