जमशेदपुर, जनवरी 20 -- जमशेदपुर। टाटानगर स्टेशन चौक से कीताडीह व खासमहल रोड की लीजधारी दुकानदारों की नजर झारखंड हाईकोर्ट की सुनवाई पर लगी है। अपराह्ण तीन बजे तक हाईकोर्ट में टाटानगर रेलवे के कीताडीह व खासमहल रोड की दुकानों को तोड़ने या फिर कहीं और बसाने पर आदेश हो सकता है। इससे टाटानगर रेलवे के इंजीनियरिंग पदाधिकारी एवं कई दुकानदार भी हाईकोर्ट में जमे हैं। इधर, दुकानों के मलवे में लोग ईट, छड व अन्य सामान तलाश रहे हैं ताकि बेचकर कुछ रकम पा सके। मालूम हो कि टाटानगर स्टेशन पुनर्विकास को लेकर दुकानों को हटने का आदेश रेलवे में हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...