मुजफ्फर नगर, अगस्त 15 -- नगर पालिका के लाइट प्रकरण में ब्लेकलिस्ट हुई फर्म की याचिका पर हाईकोर्ट ने सुनवाई शुरू कर दी है। हाईकोर्ट ने निरस्ट टेंडर पर स्टे कर दिया है। वहीं शिकायतकर्ता सभासद देवेश कौशिक को नोटिस जारी करने का आदेश दिया है। चार सप्ताह के अंदर शपथ पत्र दाखिल करने के निर्देश दिए है। इस मामले में अब सात अक्टूबर को अगली सुनवाई होगी। तीन हजार लाइट के संबंध में सभासद देवेश कौशिक ने शिकायत की थी। पालिका प्रशासन ने जांच करते हुए एसएस एंटरप्राइजेज फर्म को स्वीकृत टैण्डर निरस्त कर दिया था। वहीं फर्म को ब्लैकलिस्ट कर दिया। एसएस एंटरप्राइजेज की ओर से इस मामले में हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई। जिसमें मुख्य सचिव सचिवालय लोक निर्माण विभाग, मुख्य अभियंता लोक निर्माण विभाग, आयुक्त सहारनपुर मंडल, डीएम, चेयरपर्सन नगर पालिका मुजफ्फरनगर, ईओ, स...