सराईकेला, सितम्बर 13 -- सरायकेला: राष्ट्रिय विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देश पर सरायकेला व्यवहार न्यायलय परिसर व चांडिल न्यायलय परिसर में राष्ट्रिय लोक अदालत का आयोजन किया गया। लोक अदालत में मामलों के निपटारे हेतु कुल सात पीठ का गठन किया गया था जिसमें कुल 6784 मामलों का समझौता के तहत निष्पादन करते हुए 1।55 करोड़ की समझौता राशी वसुली किया गया। लोक अदालत में मुख्य रूप से प्रधान जिला एवं सत्र न्यायधीश रामाशंकर सिंह उपस्थित थे। लोक अदालत में वन, विद्युत, उत्पाद, एमएसीटी, आपराधिक संधारणीय मामले, पुलिस अधिनियम, मोटर वाहन अधिनियम, दीवानी विवाद एवं ऋण वसूली से संबंधित मामलों का समाधान किया गया। लोक अदालत में दो बच्चों की विधवा महिला को बैंक ऋण से मुक्ति मिली वहीं एक गरीब व्यक्ति जो बैंक के ऋण चुकाने में असमर्थ था उसका समझौता के तहत निष्पादन किया ग...