गंगापार, दिसम्बर 27 -- हाईकोर्ट द्वारा अवैध अतिक्रमण हटाने के निर्देश के क्रम में शुक्रवार को उप जिलाधिकारी सोरांव योगेंद्र नाथ सिंह एवं नगर पंचायत की अधिशासी अधिकारी पदमजा मिश्रा ने तिराहा स्थित पिंक शौचालय के पीछे स्थित अतिक्रमण किए गए स्थान का संयुक्त निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान संबंधित कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए गए। अधिकारियों ने मौके पर मौजूद राजस्व एवं नगर पंचायत कर्मियों से अतिक्रमण की स्थिति की जानकारी ली। बताया गया कि उक्त स्थल से शीघ्र ही अवैध अतिक्रमण हटाकर जनहित में पार्क विकसित किए जाने की योजना है। इससे नगरवासियों को स्वच्छ वातावरण एवं खुला सार्वजनिक स्थान उपलब्ध कराया जा सकेगा। जानकारी के अनुसार वर्ष 2024-25 के 15वें वित्तीय अनुदान के अंतर्गत जेठवारा रोड के समीप एक नग पार्क के निर्माण का प्रस्ताव है, जिस...