हापुड़, अगस्त 30 -- इलाहाबाद हाई कोर्ट ने धौलाना में ग्राम समाज की भूमि पर कथित अतिक्रमण के मामले में सख्त रुख अपनाया है। 25 अगस्त 2025 को ग्रामीण जगमोहन सिंह की जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए न्यायालय ने हापुड़ के जिला अधिकारी और धौलाना तहसीलदार को शपथपत्र दाखिल करने का निर्देश दिया। इसमें सरकारी संख्याओं की भूमि की श्रेणी और अतिक्रमण हटाने के लिए उठाए गए कदमों का विवरण मांगा गया है। जिसके बाद धौलाना में हाई कोर्ट के आदेश पर शुक्रवार को 10 पटवारियों की टीम ने याचिका में चिह्नित खसरा संख्याओं 417(मि), 1055(क), 1175(म), 1250(ग), 1480, 1506, 1521, 1553(ड), 1599, 1610(ख), 1611, 1621, 1635(मि), 1635(घ) और 2261 की नापतोल की। इनमें तालाब, सड़क, शहीद पार्क, खेल का मैदान, खाद गड्ढा, और कुम्हार गड्ढा जैसी सार्वजनिक उपयोग की भूमि शामिल हैं। टीम ने...