महाराजगंज, सितम्बर 3 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। नौतनवा तहसील के ग्राम पंचायत समरधीरा टोला पकरडीहा में बुधवार को प्रशासन ने खलिहान की जमीन पर बने 13 मकानों को ध्वस्त कर दिया। कार्रवाई हाईकोर्ट इलाहाबाद के आदेश पर की गई। कोर्ट ने खलिहान भूमि पर अतिक्रमण न हटाने पर सख्त रुख अपनाते हुए एसडीएम नौतनवां से स्पष्टीकरण मांगा था। नौतनवा तहसील प्रशासन के मुताबिक जिस भूखंड से अतिक्रमण हटाया गया है, वह खतौनी में खलिहान दर्ज है। गांव के ही एक निवासी ने वर्ष 2014 में अतिक्रमण को लेकर जनहित याचिका दायर की थी। तहसीलदार नौतनवां ने उसी वर्ष बेदखली का आदेश भी पारित किया था, लेकिन पालन नहीं हुआ। कोर्ट की सख्ती के बाद राजस्व विभाग ने अतिक्रमणकारियों को नोटिस जारी कर कब्जा हटाने का निर्देश दिया था। बुधवार को तहसीलदार कर्ण सिंह के नेतृत्व में राजस्व टीम और पु...