बस्ती, जनवरी 15 -- बस्ती। नगर पंचायत कप्तानगंज में महिला को बेहोश कर जबरन गर्भ जांच कराने और भ्रूण के लिंग का पता चलने पर गर्भपात कराने के मामले में पुलिस ने पति समेत चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। यह कार्रवाई हाईकोर्ट के आदेश पर की गई है। मामला जनवरी 2025 का बताया जा रहा है। विवेचना एसआई वीरेन्द्र कुमार सरोज कर रहे हैं। पीड़िता ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसका विवाह कप्तानगंज निवासी शिवम चौधरी से हुआ था। जनवरी 2025 में वह गर्भवती हुई। चार माह का गर्भ होने पर पति और ससुराल पक्ष ने भ्रूण की जांच कराने का दबाव बनाया। जांच से इनकार करने पर पति व परिवार के सदस्यों ने उसके साथ मारपीट की और उसे बेहोश कर दिया। आरोप है कि बेहोशी की हालत में जबरन गर्भ की जांच कराई गई, जिसमें भ्रूण के लड़की होने की पुष्टि हुई। इसके बाद उसे दवा खिलाकर...