गोरखपुर, दिसम्बर 11 -- गोरखपुर। मुख्य संवाददाता ट्रांसपोर्टनगर में नगर निगम के जोनल कार्यालय का निर्माण जमीन विवाद के कारण अटक गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 10.49 करोड़ रुपये की परियोजना का 23 जुलाई को शिलान्यास किया था। इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश पर 1450 वर्ग मीटर में रहे निर्माण पर स्थगन आदेश के उपरांत रोक लग गई है। राज्य स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत ट्रांसपोर्टनगर नौसढ़ में जोनल कार्यालय निर्माण कार्य प्रारंभ हुआ था। कंस्ट्रक्शन एण्ड डिजाइन सर्विसेज की यूनिट-14 ने मेसर्स आडिया का चयन कर निर्माण कार्य शुरू करा दिया था। शिलान्यास उपरांत निर्माण कार्य पर 10 फीसदी कार्य कर 10.25 लाख रुपये खर्च भी हो गए थे। वर्तमान में निर्माण कार्य बंद है। इस परियोजना के लिए शासन स्तर से स्वीकृति उपरांत 5.25 करोड़ रुपये अवमुक्त भी हो चुके हैं। शिकाय...