बाराबंकी, जनवरी 14 -- हैदरगढ़। कोतवाली क्षेत्र में लखनऊ-सुल्तानपुर हाइवे पर स्थित बारा टोल प्लाजा पर बुधवार की दोपहर टोल कर्मियों ने प्रयागराज हाईकोर्ट के अधिवक्ता की पिटाई कर दी। अधिवक्ता की पिटाई की जानकारी मिलते ही तहसील हैदरगढ़ के वकील एकत्रित होकर कोतवाली पहुंच गए और नारेबाजी शुरू कर दी। इससे कुछ देर के लिए थाना परिसर का माहौल गर्म हो गया। थाने का घेराव कर रहे वकीलों को शांत करते हुए कोतवाल ने आरोपी टोलकर्मियों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत करने एवं गिरफ्तार कर जेल भेजने का आश्वासन देकर किसी तरह आक्रोशित अधिवक्ताओं को शांत कराया। इस मामले में पीड़ित अधिवक्ता की तहरीर पर हैदरगढ़ पुलिस ने पांच नामजद और दो अज्ञात के खिलाफ हमला, मारपीट व लूट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया है। प्रयागराज हाईकोर्ट में वकालत करने वाले परानूपुर थाना हथिगवां...