रांची, जुलाई 9 -- रांची, विशेष संवाददाता। झारखंड हाईकोर्ट के अधिवक्ता गुरुवार से आंदोलन करेंगे। बेंच गठन में सुधार को लेकर उनकी बातों पर गौर नहीं किए जाने पर आंदोलन का निर्णय लिया गया है। बुधवार को हाईकोर्ट एडवोकेट एसोसिएशन की बैठक में सर्वसम्मति से आंदोलन का निर्णय लिया गया। इसके तहत गुरुवार को हाईकोर्ट के वकील चीफ जस्टिस के बेंच में बहस करने नहीं जाएंगे। 11 जुलाई से सभी वकील अगले निर्णय तक सफेद बिल्ला लगाकर काम करेंगे। बुधवार को एडवोकेट एसोसिएशन की आपात बैठक बुलायी गयी। बैठक में कहा गया कि पिछले दिनों चीफ जस्टिस द्वारा बेंच गठन से परेशानी हो रही है। इससे सिविल व आपराधिक मामलों की सुनवाई प्रभावित हो रही है और लंबित मामलों की संख्या बढ़ रही है। चीफ जस्टिस से इसमें सुधार करने का आग्रह किया था, लेकिन चीफ जस्टिस ने बेंच गठन में संशोधन से इनक...