चंदौली, जनवरी 27 -- चहनियां, हिन्दुस्तान संवाद। हाइवे पर पानी की निकासी न होने से तीन गांवों में पानी रुकने से सैकड़ों एकड़ खेत जलमग्न हो गया है। फसल बर्बाद के कगार पर है। जो पहले निकासी थी भी तो उसे हाइवे निर्माण में बन्द कर दिया गया है। किसानों की उम्मीदों पर पानी फिरता नजर आ रहा है। इसे लेकर किसान आक्रोशित है। चंदौली से चहनियां होते हुए तीरगांवा तक हाइवे का निर्माण के दौरान पानी निकासी की व्यवस्था न होने से परेशानी बढ़ गई है। वही किसानों के लिए खेती पर निर्भर किसानों के परिवार में कंगाली के रास्ते पर ला दिया है। जबकि यहां पूर्व में तीन गांव हिनौता, सिंगहा, चहनियां के लिए पानी निकासी के लिए नाला था, जिसे हाइवे निर्माण के दौरान बन्द कर दिया गया। इसका वैकल्पिक रास्ता भी नहीं बनाया। जिससे हिनौता में राम सिंह, रेखा सिंह, अमरनाथ दुबे, श्रीनिवा...