बाराबंकी, सितम्बर 27 -- त्रिवेदीगंज। लोनीकटरा थाना क्षेत्र में लखनऊ-सुल्तानपुर हाइवे पर मंगलपुर चौराहे के पास डिवाइडर के बीच शनिवार की सुबह एक अज्ञात युवती का शव पड़ा मिला। उसके सिर व चेहरे पर चोट के निशान थे। मौके पर भीड़ जुट गई। पुलिस ने शव का पंचनामा भरा है। मृतका की पहचान के प्रयास पुलिस कर रही है। मंगलपुर चौराहा के पास सौरभ मोटर के सामने हाइवे पर डिवाइडर के बीच एक युवती का शव देख कर राहगीर व स्थानीय लोग हतप्रभ रह गए। कुछ ही देर में वहां भीड़ जुट गई। लोगों ने युवती का शव मिलने की सूचना पुलिस को दी। मृतका के सिर व चेहरे पर चोट के निशान थे। जिससे लग रहा था कि युवती किसी तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आ गई है। स्थानीय लोगों ने बताया कि यह युवती कई बार क्षेत्र में घूमते हुए देखी गई है। इस संबंध में थानाध्यक्ष अभय कुमार मौर्य ने बताया कि मृतका क...